जमशेदपुरः डीजीपी के आदेश के अनुसार जिला पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही है. यह अभियान शहर के पांच यातायात थानों से चलाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर यह अभियान सुबह से लेकर शाम तक चलाया जाता है. वहीं सिटी एसपी खुद पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीते दो दिन चले इस अभियान में अभी तक 3 लाख 73 हजार जुर्माना की राशि वसूली जा चुकी है.
बता दें कि 23 जून को 210 वाहन के मालिकों से 2,07,500 सौ जुर्माना वसूला गया. वहीं 24 जून को 165 वाहन मालिकों से 1,65,500 की राशि वसूला गया है. इस सबंध में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और चेकनाका पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बिना हेलमेट, बिना मास्क और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान चलता रहेगा.