जमशेदपुर: पुलिस का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. टेल्को थाना ने एक दिव्यांग व्यक्ति पर लड़ाई-झगड़े में शामिल होने पर प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि, पीड़ित व्यक्ति की आंखों की रोशनी ही नहीं है. नेत्रहीन को आरोपी बनाए जाने पर जिला पुलिस की कार्रवाई के तौर-तरीकों पर कई सवाल उठ रहे हैं.
दिव्यांग को बनाया आरोपी
बता दें कि जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझार में बीते कुछ दिनों पूर्व दो पक्षों में हुए आपसी नोंक-झोक में टेल्को थाना ने एक नेत्रहीन व्यक्ति पर ही झगड़े में नामजद मामला दर्ज कर आरोपी बना दिया. जबकि पीड़ित व्यक्ति की आंखों की रोशनी ही नहीं है.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक! 3 दिनों से कचरे के ढेर पर पड़ी रही वृद्ध महिला, समाजसेवी ने पहुंचाया अस्पताल
जिला पुलिस पर उठे सवाल
पीड़ित व्यक्ति बुधवार को एसएसपी से मिलने पहुंचा. पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त वे घर में ही था. तभी दूसरे पक्ष ने उसका नाम दे दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बिना कुछ सोचे-समझे दिव्यांग व्यक्ति को ही आरोपी मान रही थी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवानन ने बताया कि पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति का नाम सुपरविजन में हटा दिया जाएगा. हालांकि, ऐसे में जिला पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है. तथ्यों की पुष्टि किए बिना ही जिला पुलिस ने एक दिव्यांग को आरोपी बना दिया.