झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर जमशेदपुर पुलिस हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बने तीन चेक पोस्ट पर हो रही जांच - पुश्चिम बंगाल चुनाव की खबर

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. बंगाल के बॉर्डर इलाके में तीन इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाये गए हैं. जहां 24 घंटे पुलिस तैनात है और वाहनों की जांच की जा रही है.

police high alert regarding west bengal elections in jamshedpur
वाहनों की जांच करते पुलिस

By

Published : Mar 21, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 12:34 PM IST

जमशेदपुर: बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाके में प्रशासन अलर्ट हो गई है. झारखंड के पूर्वी जिले बंगाल के बॉर्डर इलाके में तीन इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाये गए हैं. एसएसपी ने बताया कि चेक पोस्ट पर मैनुअल जांच के साथ सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में 24 मार्च से तेजी से व्यापक रूप से जांच किया जाएगा.

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन

ये भी पढ़ें-बिजली चोरी करने वाले ने विभाग के अधिकारी को दी धमकी, कार्यालय में किया हंगामा

बंगाल चुनाव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला की पुलिस हाई अलर्ट पर है. बंगाल में 27 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाके में अलग-अलग तीन जगहों पर इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाये गए हैं. जहां 24 घंटे पुलिस तैनात है. जिला से बाहर या बाहर से जिला में आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

तीन अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जिला के बहरागोड़ा, जामशोल और कटीन तीन अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है. एसएसपी ने बताया कि अक्सर चुनाव के 72 घंटे पहले इलाके में मुवमेंट ज्यादा होने लगती है. जिसे देखते हुए 24 मार्च से जिले में बनाए गए सभी इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर जांच अभियान को तेज किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान शराब, पैसों और आर्म्स का ट्रांसफर ना हो सके.

दो पहिया वाहनों की जांच

पुलिस दो पहिया वाहनों की भी जांच कर रही है. जांच के दौरान कोई वाहन इन जिलों से बंगाल में प्रवेश करेगा तो वहां बनाये गए चेक पोस्ट पर पकड़ा जाएगा. सभी चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि मैनुअल जांच के अलावा सीसीटीवी से सभी आने जाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड रहेगा और उनकी निगरानी भी की जाएगी.

Last Updated : Mar 21, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details