झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस की टोपी पर कोरोना का खतरा, जरूरत पड़ने पर वर्दी हटाने का भी मिल सकता है आदेश - पुलिस को टोपी न पहनने का आदेश

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने अपने जवानों और अधिकारियों को टोपी नहीं पहनने की नसीहत दी है और कहा है कि टोपी में कोरोना वायरस का जंग आ सकता है.

Police headquarters ordered the police not wear a hat in jamshedpur
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 2, 2020, 7:54 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस महामारी पूरे दुनिया में कोहराम मचा रखा है. वहीं, कोरोना अब पुलिस की टोपी तक पहुंच चुका है. पुलिस मुख्यालय ने अपने जवानों और अधिकारियों को टोपी नहीं पहनने की नसीहत दी है और कहा है कि टोपी में कोरोना वायरस का जंग आ सकता है. इसलिए पुलिस टोपी न पहने.

इतना ही नहीं एसएसपी अनूप बिरथरे ने यहां तक कह दी कि जरूरत पड़े तो वर्दी भी खोल दिया जाएगा. वैसे यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उठाए जा रहे हैं. इधर, लॉकडाउन में घूम रहे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष टीम को प्रशिक्षण दे. अब सड़क पर वाहन लेकर घूमने वाले लोगों की वाहन भी जब्त होगी. उन पर एफआईआर भी किया जाएगा ताकि लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन न हो सके.

ये भी पढे़ं:लोहरदगाः एंबुलेंस वाहन की आड़ में नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे, लॉकडाउन के उल्लंघन पर अनेक वाहन जब्त

वहीं, सभी चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और सड़क पर पुलिस दौड़ रही है. हालांकि, एसएसपी अनूप बिरथरे ने पुलिस बल की संख्या कम होने पर भी अपनी चिंता जताई और कहा कि जो संसाधन है उसी संसाधन में हम लोग लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. वहीं, प्रतिदिन नियम का उल्लंघन करने वाले 50 से 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है ताकि लोग लॉकडाउन के मायने को समझें और कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने में भारत का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details