जमशेदपुर: कोरोना को लेकर किये गए लॉकडाउन में गरीब और असहाय मजदूरों को थाना स्तर पर बनाये गए सामुदायिक रसोई के जरिये भोजन कराया जा रहा है. गरीबों को खाना खिलानेवाले पुलिसकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि पहले से जिम्मेदारी बढ़ी है, गरीबों को खाना खिलाना अच्छा लग रहा है.
जनता की सुरक्षा में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी खिला रहे खाना, कहा- जनता की सेवा हमारा कर्तव्य - पुलिसकर्मी खिला रहे खाना
कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है. इधर जमशेदपुर में लॉकडाउन में गरीब और असहाय मजदूरों को थाना स्तर पर बनाये गए सामुदायिक रसोई के जरिये भोजन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में उनकी जिम्मेदारी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आय से अधिक संपत्ति मामले में 7 साल की सजा, 2 करोड़ का जुर्माना
बता दें कि सामान्य दिनों में पुलिस जनता की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहती है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी तत्परता से काम करती है. उन्हीं पुलिसवालों के हाथ लॉकडाउन में प्रतिदिन जिम्मेदारी पूर्वक खाना खिला रहे हैं. बातचीत के दौरान खाना खिलानेवाले पुलिसकर्मी बताते है कि खाने में मैन्यू बदल कर खाना खिलाया जा रहा है. कभी खिचड़ी कभी दाल-भात सब्जी, कभी दाल-भात चोखा खिलाया जा रहा है.