जमशेदपुर: जिला पुलिस ने 11 मई की शाम परसुडीह थाना क्षेत्र में होपेन हेम्ब्रम गोलीकांड का खुलासा कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. बाहर से आए शूटर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
भाजपा नेता हत्याकांड का पुलिस ने 7 दिन में किया खुलासा, 6 आरोपियों सहित आलाकत्ल बरामद - Hopen Hembram massacre
एसएसपी ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम से लारेंस हाई बुरु और सिकंदर कुदादा नामक शूटर के जरिए घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में शूटर समेत छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है और दुखु माझी के दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई पिस्टल और एक जिंदा कारतूस सहित 6 मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल जब्त की हैं. गौतरलब है कि परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह क्षेत्र में कालियाडीह के पास अज्ञात अपराधी 35 वर्षीय होपेन हेम्ब्रम नामक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद होपेन हेम्ब्रम को तत्काल टीएमएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. होपेन हैम्बरम भाजपा एसटी मोर्चा के घाघीडीह मंडल का उपाध्यक्ष था.
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि 12 एकड़ ज़मीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. दुखु मांझी द्वारा दूसरे पक्ष का साथ देने के लिए होपेन हैम्बरम की हत्या के लिए 5 लाख में सौदा तय हुआ. जेल में सज़ा काट रहे डॉक्टर टूडू का बेटा सुखलाल टूडू ने दुखु माझी का साथ देते हुए साज़िश रची थी. दुखु माझी के दोनों बेटों कारिया और रेन्चो टूडू ने रकम का इंतजाम किया. एसएसपी ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम से लारेंस हाई बुरु और सिकंदर कुदादा नामक शूटर के जरिए घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में शूटर समेत छह लोगों की गिरफ्तारी की गई है और दुखु माझी के दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.