जमशेदपुर:बर्मा माइंस थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल और गाड़ियों की चोरी करने वाले को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बर्मा माइंस के कैलाशनगर के ललित मल्होत्रा के घर में किराए पर रहने वाला अभिषेक कुमार उर्फ अजीत चोरी के वाहन की खरीद और बिक्री करता था. उसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी के 2 वाहन भी बरामद किए गए हैं.