जमशेदपुर: अब इसे नफरत कहें या फिर अपनी बेटी के प्रति प्यार. जो उसे किसी से पीछे नहीं देख सकता. कुछ ऐसी ही सनक दिखी नरगा गांव निवासी गोविंद साहू में. जिसने अपनी बेटी के अंधे प्यार में पड़ोस की मासूम को जलाकर मारने की कोशिश कर डाली.
बेटी से ज्यादा होशियार थी पड़ोस की लड़की, प्यार में अंधे पिता ने उठाया खौफनाक कदम - छात्रा पर हमला
अब इसे नफरत कहें या फिर अपनी बेटी के प्रति प्यार. जो उसे किसी से पीछे नहीं देख सकता. कुछ ऐसी ही सनक दिखी जमशेदपुर के नरगा गांव निवासी गोविंद साहू में. जिसने अपनी बेटी के अंधे प्यार में पड़ोस की मासूम को जलाकर मारने की कोशिश कर डाली.
![बेटी से ज्यादा होशियार थी पड़ोस की लड़की, प्यार में अंधे पिता ने उठाया खौफनाक कदम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2389498-thumbnail-3x2-dggkdfg.jpg)
दरअसल, एमजीएम थाना क्षेत्र के नरगा गांव निवासी गोविंद साहू अपने पड़ोस में रहने वाली 9 क्लास की छात्रा को जलाकर मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि आरोपी की बेटी पड़ोस में रहने वाली छात्रा से पढ़ने में कमजोर थी, जिस कारण गोविंद पड़ोस की लड़की से नफरत करता था. गोविंद ने पड़ोस की लड़की को फाइनल एग्जाम नहीं देने के लिए धमकी भी दी थी.
पुलिस ने आरोपी गोविंद साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से घटना में इस्तमाल किए गए केरोसिन की बोतल माचिस और टेप भी बरामद किया है. एमजीएम थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गोविंद साहू छात्रा को अकेला पाकर पहले तो उसके मुंह में टेप चिपकाया फिर हाथ बांधकर जलाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.