जमशेदपुर: जिला पुलिस ने जाली दस्तावेज के आधर पर एजेंट के साथ मिलकर गलत तरीके से फाइनेंस कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है. सिटी एसपी ने बताया कि लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई बैंकों की जाली पासबुक और दस्तावेज बरामद किए हैं.
किसी का आधार कार्ड किसी की फोटो, फर्जी दस्तावेजों पर लोन कराने वाला बजाज फाइनेंस कर्मी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
जमशेदपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन कराने वाले गिरोह का पुिलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बजाज फाइनेंस कर्मी के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि वृहस्पति दास नामक एक व्यक्ति ने साकची थाना में मामला दर्ज कराया कि उनकी आईडी पर फाइनेंस कंपनी द्वारा घरेलू सामान फाइनेंस कराया गया. उन्होंने बताया कि बैंक लगातार उनके अकांउन्ट से पैसे काट रहा है, जबकि कोई सामान फाइनेंस नहीं कराया. इस मामले में पुलिस टीम द्वारा जांच में 5 अपराधियों को लाखों के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.
सिटी एसपी ने बताया कि इस गिरोह द्वारा दूसरे व्यक्ति के आईडी कार्ड में दूसरे व्यक्ति का फोटो लगाकर कई बैंकों के जाली पास बुक और अन्य जाली दस्तावेज बनाकर फाइनेंस कंपनी से सामान फाइनेंस कराकर बेचा जाता है. इस प्रक्रिया में बजाज फाइनेंस कंपनी का एजेंट और अन्य लोग भी शामिल हैं. इस गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.