जमशेदपुर: जिला पुलिस ने चलती गाड़ी से सामान चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के कई सामान बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है.
चलती गाड़ी से चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी - झारखंड समाचार
जमशेदपुर पुलिस ने चलती गाड़ी से सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का कई सामान भी बरामद किया गया है.
इस संबंध में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट का कहना है कि बीते 15 जुलाई कि रात अज्ञात चोरों द्वारा हाइड्रोलिक टंकी चोरी कर ली गई थी. जिसके आलोक में सुनील पांडे के लिखित बयान के आधार पर गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले को लेकर डीएसपी सिटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए गोलमुरी के रहने वाले लवप्रीत सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लवप्रीत सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
उसके निशानदेही पर चोरी के हाइड्रोलिक टंकी सहित कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं. इस मामले में कई और लोगों का नाम भी सामने आया है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.