जमशेदपुर:शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापामारी कर लो रेट देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. इस मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी डेढ़ माह पहले जेल से बेल पर रिहा हुआ था और बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था.
बता दें कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर मोहम्मद खुर्शीद नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मोहम्मद खुर्शीद के पास से पुलिस ने लोडेड एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.
ये भी देखें-ETV BHARAT IMPACT: बंद महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर से शुरु होगी पढ़ाई
जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि मोहम्मद खुर्शीद हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था. डेढ़ माह पहले वह बेल पर जेल से रिहा हुआ था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है और उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद खुर्शीद से पूछताछ कर उसे जेल भेजा जा रहा है.