जमशेदपुर: शहर में चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. साकची थाना क्षेत्र में बुधवार को चेन छिनतई और मोबाइल चोरी करने के 14 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शहर के विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी, चेन छिनतई जैसी घटनाओं पर पुलिस ने लगाम लगाते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दरअसल, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास 27 जुलाई को दो अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.
जहां भागने की क्रम में अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया था. गिरफ्तार अपराधियों की तफ्तीश में पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट गिरोह का पर्दाफाश कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर जमशेदपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी दल का गठन कर बुधवार की सुबह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुंइयाडीह और भालूबासा इलाके से अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने में अहम भूमिका निभाई.