झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 3 दिसंबर को  जमशेदपुर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

देश के पीएम नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में रैली करेंगे. जिसमें वे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. इस दौरान उनके साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 6 बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.

PM Narendra Modi, पीएम नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी, पीएम

By

Published : Dec 2, 2019, 8:14 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है, इसके लिए तमाम राजनीतिक दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में 3 दिसंबर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में एक रैली करेंगे. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 6 बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे, जिसमें सीएम रघुवर दास भी शामिल हैं. पीएम की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.

देखें पूरी खबर

पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. उसी मद्देनजर जिले के समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, इस बैठक में मुख्य रुप से 3 दिसंबर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई. इस दौरान जिले के उपायुक्त ने मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का सोमवार को झारखंड दौरा, हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी और सह प्रभारी

ड्रोन पर रहेगी पाबंदी
सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बैरिकेटिंग करने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर, एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन भी मौजूद रहेंगे. वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्रोन पर पाबंदी रहेगी, कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पांच पार्किंग स्थल का चयन किया गया है. जिनमें आर्मरी ग्राउंड, लोयला स्कूल ग्राउंड, जी टाउन ग्राउंड, राजेंद्र विद्यालय और कान्वेंट स्कूल के सामने बड़ी गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है.बता दें कि जमशेदपुर के गोपाल मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ जिले के सभी छह विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास विधायक हैं और इस बार भी वे सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details