झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेट्रोलियम डीलर्स ने लिखा CM हेमंत सोरेन को पत्र, सरकार से की प्रोत्साहन पैकेज की मांग - पेट्रोलियम डीलर्स ने लिखा CM हेमंत सोरेन को पत्र

लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल और डीजल की खपत कम होने का सीधा असर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पड़ा है. इसे देखते हुए पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है और मंग की है कि सरकार उन्हें प्रोत्साहन पैकेज दे.

petrol pump
पेट्रोल पंप

By

Published : May 7, 2020, 7:14 PM IST

Updated : May 15, 2020, 2:49 PM IST

जमशेदपुर: लॉकडाउन के कारण पेट्रोलियम डीलर्स का कारोबार प्रभावित हुआ है. पेट्रोल और डीजल की खपत कम होने का सीधा असर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पड़ा है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पेट्रोलियम डीलर ने राज्य सरकार से प्रोत्साहन पैकेज मांगा है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स ने इस बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पोषण पैकेज की मांग की है. इस परिस्थिति से उबरने के लिए सरकार के सामने कुछ मांगें भी रखी है.

इस बारे में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंह ने बताया कि इस सेक्टर से जुड़े हमारे सहयोगी परेशानियों और जोखिम के बीच भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लॉकडाउन में उपजे संकट के कारण पेट्रोल की बिक्री में 60 फीसद और डीजल की बिक्री में 80 की कमी आई है. ऐसी स्थिति में रिटेल व्यवसायियों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है. इसलिए मुख्यमंत्री महोदय हमारी मांगों पर विचार करते हुए हमें प्रोत्साहन राशि देने की कृपा करें.

Last Updated : May 15, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details