दुमका: बसुकिनाथ मंदिर में आर्घा सिस्टम से लोग पूजा कर रहे. इसके लिए कांवड़ियो की सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है. मंदिर में बढ़ते भीड़ को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बासुकिनाथ मंदिर में कावड़िये अर्घा से कर रहे जलार्पण, भक्तों की लगी लंबी लाइन - Kawariya
उपराजधानी के बासुकिनाथ मंदिर में भी आर्घा के जरिए जलार्पण किया जा रहा है. इसके लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगाई गई है.
कावरियां अर्घा से कर रहे जलार्पण
सावन को लेकर दुमका के बासुकिनाथ मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. यहां हर रोज लाखों कावड़िये भगवान शिव पर जालार्पण करते हैं. जिससे भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है. इसी को ध्यान में रखकर भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रांगण में जलार्पण के लिए अर्घा सिस्टम लगाए गए है.
Last Updated : Aug 6, 2019, 3:29 PM IST