झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लौहनगरी में गर्मी से बेहाल लोगों को इस दिन से मिलेगी राहत, डॉक्टरों ने दी यह सलाह - गर्मियों में गर्म

मई आते ही लौहनगरी में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. पारा 42 के पार पहुंच गया है और भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर भी उन्हें गर्मी में बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 5, 2019, 9:40 AM IST

जमशेदपुर: गर्मी के आते हैं देश के कुछ शहरों में तपिश बढ़ने लगी है. मार्च के महीने में लौहनगरी का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की रफ्तार धीमी होने के चलते 15 जून तक झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.

देखें वीडियो

जमशेदपुर में चुनावी सरगर्मी के बीच सूरज भी अपने शबाब पर है. आलम ये है कि धूप और उमस भरी गर्मी से पूरा शहर बेहाल है. लोगों को कहना है कि सुबह 9 बजे से ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगता है और दोपहर होते होते अंगारे बरसने लगते हैं.

डॉक्टर की सलाह गर्मी से रहें सतर्क
वहीं, डॉक्टरों ने बढ़ती गर्मी से लोगों को बचने की सलाह दी है. उनका कहना है कि धूप से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा कपड़े पहनकर रहें और पूरे शरीर को ढक्कर रखें. उन्होंने दोपहर सीधे सूर्य की रोशनी से बचने के अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की भी सलाह लोगों को दी है.

अभी और सताएगी गर्मी
लौहनगरी का तापमान 41डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है और लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून तक गर्मी की मार जमशेदपुर वासियों को सता सकती है. आने वाले दिनों में हल्की फुल्की बारिश की संभावनाएं हैं लेकिन मई में गर्मी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details