जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे आरक्षण केंद्र में 24 मार्च से 30 जून तक ट्रेन में सफर के लिए पहले से किये गए आरक्षित टिकट का रेल प्रशासन अब रिफंड कर रहा है. इसके लिए आरक्षण केंद्र में एक काउंटर खोला गया है. गौरतलब है कि देश मे कोविड 19 को लेकर लॉकडाउन की वजह से ट्रेन का परिचालन बंद है. इस दौरान जिन यात्रियों ने पहले टिकट बूक कराए थे. उसे अब रेल प्रशासन वापस ले रहा है और बिना शुल्क काटे पूरे पैसे रिफंड किये जा रहे है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों ने उनके लिए अलग काउंटर खोलने की अपील की है.
टाटानगर आरक्षण केंद्र के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर एस सी राव ने बताया है कि यात्रियों को टिकट का रिफंड यात्रा की तारीख से छह माह तक दिया जाएगा. उन्होंने बताया है कि सुरक्षा के मद्देनजर काउंटर में सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है. मशीन के जरिए टिकट और पैसों का लेन देन किया जा रहा है. प्रत्येक दिन 12 सौ से 2 हजार यात्रियों का टिकट का रिफंड दिया जा रहा है. दस लाख के लगभग भुगतान किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक यात्री अपना टिकट का रिफंड ले सकेंगे.