झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: टिकट का रिफंड लेने की लगी भीड़, वरिष्ठ नागरिकों ने की अलग काउंटर खोलने की अपील

देश में कोविड 19 को लेकर 24 मार्च से लॉकडाउन किया गया था. जिससे ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. इधर रेल प्रशासन ने 30 जून तक ट्रेन के टिकट के रिफंड के लिए एक काउंटर खोला है. टाटानगर आरक्षण केंद्र में भारी संख्या में लोग पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में खड़े होकर टिकट का रिफंड लिया.

people reached tatanagar railway reservation counter to get refund in Jamshedpur
टाटानगर आरक्षण केंद्र

By

Published : May 31, 2020, 12:27 PM IST

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे आरक्षण केंद्र में 24 मार्च से 30 जून तक ट्रेन में सफर के लिए पहले से किये गए आरक्षित टिकट का रेल प्रशासन अब रिफंड कर रहा है. इसके लिए आरक्षण केंद्र में एक काउंटर खोला गया है. गौरतलब है कि देश मे कोविड 19 को लेकर लॉकडाउन की वजह से ट्रेन का परिचालन बंद है. इस दौरान जिन यात्रियों ने पहले टिकट बूक कराए थे. उसे अब रेल प्रशासन वापस ले रहा है और बिना शुल्क काटे पूरे पैसे रिफंड किये जा रहे है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों ने उनके लिए अलग काउंटर खोलने की अपील की है.

देखें पूरी खबर

टाटानगर आरक्षण केंद्र के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर एस सी राव ने बताया है कि यात्रियों को टिकट का रिफंड यात्रा की तारीख से छह माह तक दिया जाएगा. उन्होंने बताया है कि सुरक्षा के मद्देनजर काउंटर में सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है. मशीन के जरिए टिकट और पैसों का लेन देन किया जा रहा है. प्रत्येक दिन 12 सौ से 2 हजार यात्रियों का टिकट का रिफंड दिया जा रहा है. दस लाख के लगभग भुगतान किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक यात्री अपना टिकट का रिफंड ले सकेंगे.

ये भी देखें-जमशेदपुरः जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में बना पहला कंटेनमेंट जोन, एरिया को किया गया सील

इधर, भीड़ होने के कारण बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक बुजुर्ग यात्री ने मीडिया के माध्यम से रेल प्रशासन से अपील की है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट रिफंड को लेकर एक अलग काउंटर खोला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details