जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय को बर्मा माइंस में विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, रघुवर नगर में चुनावी प्रभार के दौरान रघुवर समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सरयू राय का जमकर विरोध किया.
सरयू राय के विरोध में नारेबाजी
विधानसभा चुनाव में झारखंड का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां से बीजेपी के पुराने नेता और झारखंड सरकार में मंत्री रहे सरयू राय को बीजेपी का टिकट नहीं देने के बाद वे मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में प्रचार के दौरान सरयू राय बर्मा माइंस स्थित रघुवर नगर पहुंचे. जहां उनके पहुंचते ही बीजेपी के समर्थकों ने सरयू राय के विरोध में नारेबाजी शुरू हो गई.