झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: रघुवर नगर में सरयू राय का विरोध, बीजेपी समर्थकों से हुई झड़प - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

सरयू राय को जनसंपर्क अभियान के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. जमशेदपुर के रघुवर नगर में स्थानीय लोगों ने सरयू राय का जमकर विरोध किया. इस दौरान सरयू राय और रघुवर दास के समर्थकों में हल्की झड़प भी हुई, रघुवर नगर के लोगों ने सरयू राय वापस जाओ का नारा भी लगाया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बर्मा माइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को शांत कराया.

आपस में भिड़े रघुवर और सरयू सर्मथक

By

Published : Nov 23, 2019, 5:13 PM IST

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय को बर्मा माइंस में विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, रघुवर नगर में चुनावी प्रभार के दौरान रघुवर समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सरयू राय का जमकर विरोध किया.

देखें पूरी खबर

सरयू राय के विरोध में नारेबाजी
विधानसभा चुनाव में झारखंड का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां से बीजेपी के पुराने नेता और झारखंड सरकार में मंत्री रहे सरयू राय को बीजेपी का टिकट नहीं देने के बाद वे मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में प्रचार के दौरान सरयू राय बर्मा माइंस स्थित रघुवर नगर पहुंचे. जहां उनके पहुंचते ही बीजेपी के समर्थकों ने सरयू राय के विरोध में नारेबाजी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें-BJP में शामिल हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी बने एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

पुलिस ने शांत कराया मामला
इस दौरान सरयू राय और रघुवर दास के समर्थकों में हल्की झड़प भी हुई, रघुवर नगर के लोगों ने सरयू राय वापस जाओ का नारा भी लगाया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बर्मा माइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को शांत कराया. बता दें कि रघुवर नगर में रहने वाले रघुवर दास के करीबी रामबाबु तिवारी रहते हैं जिनके साथ सरयू राय का फेसबुक वार हो चुका है. हालांकि पूरे मामले पर सरयू राय ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है, जबकि बर्मा माइंस थाना में इस घटना के संदर्भ में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details