जमशेदपुर: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के बीच राशन सामग्री का वितरण करने पहुंचे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सिदगोड़ा के बाबुडीह बस्ती में उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बस्तीवासियों ने सैकड़ों की संख्या में उनके काफिले को रोक दिया. दरअसल बस्तीवासियों का आरोप था कि इलाके में पानी की समस्या है, मगर विधायक इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
इतने दिनों तक विधायक सरयू राय रांची में थे, प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद वे जमशेदपुर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद बस्तीवासियों का आरोप था कि इलाके में पानी की समस्या है. मगर जनप्रतिनिधि इसका कोई हल नहीं निकाल रहे हैं, इस दौरान बस्तीवासियों ने काफी देर तक विधायक के काफिले को रोके रखा. इसके साथ ही इस विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई. इस दौरान बस्तीवासियों ने सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया.