जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों का रुझान ऑनलाइन गेम की ओर अधिक बढ़ा है. अन्य दिनों के मुकाबले इन दिनों ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. नौनिहाल के साथ-साथ घर की महिलाएं भी ऑनलाइन गेम का लुफ्त उठा रही हैं.
आधुनिकता के युग में इंटरनेट के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं. स्मार्टफोन की मदद से अलग-अलग जगह में रहकर लोग एक साथ गेमिंग का भी आनंद ले रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन में लोग अपने घरों में फिल्म देख रहे हैं तो कोई ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहा है. लॉकडाउन में लोगों का सबसे बड़ा सहारा स्मार्टफोन बना है. आर्थिक नगरी में महिलाएं घरों में कामकाज करने के साथ-साथ ऑनलाइन गेम भी खेल रही है. ऐसे में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.