झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: घर में स्मार्टफोन का सहारा, ऑनलाइन गेम्स खेलने वालों की संख्या में हुआ इजाफा - लॉकडाउन में गेम्स

जमशेदपुर में लॉकडाउन के बीच लोगों का रुझान ऑनलाइन गेम की ओर अधिक बढ़ा है. अन्य दिनों के मुकाबले इन दिनों ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. नौनिहाल के साथ-साथ घर की महिलाएं भी ऑनलाइन गेम का लुफ्त उठा रही हैं.

People playing online games in lockdown jamshedpur
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 14, 2020, 1:28 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों का रुझान ऑनलाइन गेम की ओर अधिक बढ़ा है. अन्य दिनों के मुकाबले इन दिनों ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. नौनिहाल के साथ-साथ घर की महिलाएं भी ऑनलाइन गेम का लुफ्त उठा रही हैं.

देखिए पूरी खबर

आधुनिकता के युग में इंटरनेट के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं. स्मार्टफोन की मदद से अलग-अलग जगह में रहकर लोग एक साथ गेमिंग का भी आनंद ले रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन में लोग अपने घरों में फिल्म देख रहे हैं तो कोई ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहा है. लॉकडाउन में लोगों का सबसे बड़ा सहारा स्मार्टफोन बना है. आर्थिक नगरी में महिलाएं घरों में कामकाज करने के साथ-साथ ऑनलाइन गेम भी खेल रही है. ऐसे में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन को लेकर बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, देश के फैसले के साथ है झारखंड

लॉकडाउन में लूडो गेम महिलाओं के साथ-साथ युवा नौनिहालों के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है. कामकाजी महिलाओं ने बताया घर के काम करने के बाद लूडो, शतरंज परिवार के साथ खेलने में लग जाते हैं और इसमें सांप, सीढ़ी खेल नौनिहालों को लुभा रहे हैं. हौजी इसमें महिलाएं अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप बनाकर दूसरे ग्रुप के महिलाओं के साथ खेल रही है. जिससे टाइम पास भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details