झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारी को बनाया बंधक, कहा - नहीं उजड़ने देंगे मकान - jharkhand news

जमशेदपुर की वर्षों पुरानी गरीब नवाज कॉलोनी को रेलवे द्वारा खाली करवाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. शुक्रवार को रेलवे अधिकारी कॉलोनी को खाली कराने के लिए नोटिस देने पहुंचे थे, तो वहां के लोगों ने इसका विरोध करते हुए अधिकारी को ही बंधक बना लिया.

गरीब नवाज कॉलोनी के लोगों ने रेलवे अधिकारी को बनाया बंधक

By

Published : Aug 2, 2019, 7:38 PM IST

जमशेदपुर: जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी को रेलवे द्वारा खाली कराने को लेकर नोटिस देने गए रेलवे अधिकारी को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और अपने उच्च अधिकारी को बुलाने को बोला. मामले में रेल अधिकारी ने बताया है कि इस घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी जाएगी.

गरीब नवाज कॉलोनी के लोगों ने रेलवे अधिकारी को बनाया बंधक

जमशेदपुर जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर बसी आबादी को रेलवे द्वारा खाली कराए जाने की नोटिस देने पहुंचे अधिकारी को बस्ती वालों ने घेर लिया और घंटों बंधक बनाये रखा. बता दें कि गरीब नवाज कॉलोनी वर्षों पुरानी कॉलोनी है जहां की आबादी हजारों की संख्या में है.

रेलवे द्वारा कुछ दिन पूर्व जुगसलाई ओवरब्रिज को लेकर काली स्थान रोड से अतिक्रमण हटाया गया था अब गरीब नवाज कॉलोनी के लोगों को थर्ड लाइन निर्माण के लिए जल्द से जल्द रेलवे की जमीन को खाली करने का आदेश जारी किया गया है. रेलवे द्वारा जारी नोटिस को लेकर रेलवे के आई डब्लू इंस्पेक्टर संजय कुमार गरीब नवाज कॉलोनी पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घण्टो घेरे रखा और जाने से रोका.

इस दौरान संजय कुमार अपने वरीय पदाधिकारी को फोन से सूचना दी जिसके बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा. जब अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त कराया कि इस मामले में वे अपने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा तब जाकर उन्हें छोड़ा गया. वहीं स्थानीय लोगों ने दोबारा कॉलोनी नहीं आने की चेतावनी दी.

दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई वर्षों से वे सभी उस स्थान पर निवास कर रहे हैं. ऐसे में अचानक उन्हें घर खाली करने का नोटिस थमाया जा रहा है जो गलत है. रेलवे के आई डब्लू इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रेल थर्ड लाइन के लिए रेलवे की जमीन को खाली कराने के लिए नोटिस देने आए थे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details