जमशेदपुर: देश में डिजिटल पेमेंट आने के बाद से लाखों लोग डिजिटल तकनीक के सहारे ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं. छोटे-बड़े सभी तरह के भुगतान को करने के लिए तकनीकी का सहारा ले रहे हैं. इस दौरान लौहनगरी के लोग डिजिटल पेमेंट में कैशबैक के चक्कर में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक 6 महीने में 6 लाख रुपए लोग गवां चुके हैं.
कैशबैक के चक्कर में गवां रहे गाढ़ी कमाईनोटबंदी के बाद पेटीएम, फोन पे के साथ अन्य कई ऑनलाइन वॉलेट लोगों के साथ दुकानदारों की भी जरूरत बन गई है. ऐसे में हैकर लोगों के वॉलेट में कैशबैक का लालच देकर आसानी से ठगी कर लेते हैं. कैशबैक ऑफर, किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग से एक हजार रुपए की खरीदारी करने पर दस प्रतिशत कैशबैक मिलता है. दस प्रतिशत कैशबैक पर सौ रुपए वापस किए जाने के प्रलोभन पर ग्राहक फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गवा रहे हैं. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में 6 महीने में तकरीबन 6 लाख रुपए लोग कैशबैक के चक्कर में गवां चुके हैं.
ये भी पढ़ें-NIA का तोरपा में रेड, PLFI नक्सली के चार सहयोगियों के घर में कार्रवाई
खुली रखें आंखें
ऑनलाइन पेमेंट में कैशबैक पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करें. पेमेंट करते वक्त कैशबैक की पूरी जानकारी आधिकारिक रूप से कर लें. जिले के बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में कार्यरत जिला पुलिस के एसआई ने बताया कि कैशबैक की जानकारी पूरी तरह से कर लें. लालच में आकर लोग कैशबैक का बटन दबाते हैं और मिनटों में सारे रुपए कट जाते हैं.