झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में अब होटलों में पैसे देकर रह सकेंगे क्वॉरेंटाइन, डीसी ने दी जानकारी - जमशेदपुर के होटलों में क्वॉरेंटाइन

जमशेदपुर के विभिन्न होटलों में अब लोग पैसे देकर क्वॉरेंटाइन में रह सकते हैं. इसके लिए डीसी ने शहर के कुछ होटलों को चिह्नित किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि होटलों मे रहने के लिए कीमत खुद चुकानी होगी.

people can in live in hotel Quarantine after paying money in Jamshedpur
जमशेदपुर डीसी

By

Published : Jun 5, 2020, 10:14 AM IST

जमशेदपुर: जिला प्रशासन के बनाए गए संस्थागत क्वॉरेंटाइन में नहीं रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वे होटलों या गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं. बशर्ते उनके रहने के लिए कीमत खुद चुकानी होगी. हालांकि उन होटलों के दर को जिला प्रशासन ने तय किया है. बकायदा जमशेदपुर होटल ऑफ रेस्टॉरेंट एसोसिएशन के साथ जिला प्रशासन का समझौता हुआ है. समझौते के तहत लोग 14 दिनों तक होटलों में संस्थागत क्वॉरेंटाइन के तहत रह सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के कुछ होटलों को चिह्नित किया है और उन्हे होटल में रहने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी.

देखें पूरी खबर

कैटेगरी की कीमत

  • जेनरल कैटेगरी- 600 से 800 रुपये
  • डीलक्स कैटेगरी -1000 से 1200 रुपये
  • प्रीमियम कैटेगरी -1500 से 1800 रुपये

कैटेगरी में इन बातों का रखना होगा ध्यान

  • शराब और धूम्रपान वर्जित रहेगा
  • सीसीटीवी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना होगा
  • होटल स्टाफ की समुचित सुरक्षा करनी होगी
  • सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा
  • बाहर से किसी का आना जाना वर्जित होगा
  • परिवार का कोई सदस्य मुलाकात नहीं करेगा
  • 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा
  • होटल में दंडाधिकारी और पुलिस की प्रतिनियुक्ति होगी
  • क्वॉरेंटाइन रहने वाले व्यक्ति का पूरा लेखा जोखा रखना होगा
  • सेनेटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़े-बिहार-झारखंड का वांटेड हार्डकोर नक्सली पप्पू यादव गिरफ्तार

ये सभी होटलें हैं शामिल

साकची स्थित होटल गोल्डेन पैलेस, दादस बिला, होटल वेलकम इन, होटल साईं रीजेंसी, होटल ऑल सीजन, होटल गुलमोहर, एजंल गेस्ट हाउस, होटल दयाल इंटरनेशनल, होटल स्पीक एन स्पा, होटल एल एन इंटरनेशनल, बिष्टूपूर होटल बुलेबर्ड, होटल जिजंर, होटल रमाडा, भूईयाडीह होटल अतिथि भवन, सोनारी में होटल सेवेन्थ हैवेन, बाराद्वारी में श्री पैलेस, काशीडीह स्काई लाइन, होटल ग्रीन पार्क स्टेशन रोडस्टेशन, होटल कैलाश रीजेंसी, मानगो में होटल इन, डिमना हिल प्वाइंट को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details