जमशेदपुर: जिला प्रशासन के बनाए गए संस्थागत क्वॉरेंटाइन में नहीं रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वे होटलों या गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं. बशर्ते उनके रहने के लिए कीमत खुद चुकानी होगी. हालांकि उन होटलों के दर को जिला प्रशासन ने तय किया है. बकायदा जमशेदपुर होटल ऑफ रेस्टॉरेंट एसोसिएशन के साथ जिला प्रशासन का समझौता हुआ है. समझौते के तहत लोग 14 दिनों तक होटलों में संस्थागत क्वॉरेंटाइन के तहत रह सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के कुछ होटलों को चिह्नित किया है और उन्हे होटल में रहने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी.
कैटेगरी की कीमत
- जेनरल कैटेगरी- 600 से 800 रुपये
- डीलक्स कैटेगरी -1000 से 1200 रुपये
- प्रीमियम कैटेगरी -1500 से 1800 रुपये
कैटेगरी में इन बातों का रखना होगा ध्यान
- शराब और धूम्रपान वर्जित रहेगा
- सीसीटीवी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना होगा
- होटल स्टाफ की समुचित सुरक्षा करनी होगी
- सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा
- बाहर से किसी का आना जाना वर्जित होगा
- परिवार का कोई सदस्य मुलाकात नहीं करेगा
- 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा
- होटल में दंडाधिकारी और पुलिस की प्रतिनियुक्ति होगी
- क्वॉरेंटाइन रहने वाले व्यक्ति का पूरा लेखा जोखा रखना होगा
- सेनेटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करना होगा.