जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के सफल नेतृत्व में जिला अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न पंचायतों में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के सहयोग से 340 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन किया जा रहा है. इसके माध्यम से जिले में हर दिन औसतन करीब 30 से 31 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से 30 मई तक करीब 17 लाख लोग हुए लाभान्वित
लॉकडाउन की अवधि में कोई व्यक्ति भूखा न रहे इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन पंचायत स्तर पर शुरू किया गया था. जेएसएलपीएस के सखी मंडल की ओर से संचालित दीदी किचन में दोपहर और रात का भोजन परोसा जा रहा है. जिससे 30 मई तक कुल 16,61,211 लोग लाभान्वित हो चुके हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोग भूखे न रहें, न भूखे सोएं. प्रत्येक व्यक्ति को भोजन सर्वसुलभ हो. इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है.