झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लाॅकडाउन में 6 हजार से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार प्रभावित, DC के दरबार पहुंचा यूनियन - लॉकडाउन में जमशेदपुर के फुटपाथ दुकानदार

जमशेदपुर में झारखंड स्ट्रीट वेंडर यूनियन ने शहर में फुटपाथ दुकानें खोलने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन से फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.

Shopkeepers plead with DC
फुटपाथ दुकानदार ने डीसी से लगाई गुहार

By

Published : Jun 9, 2020, 5:59 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड स्ट्रीट वेंडर यूनियन शहर के फुटपाथ दुकानें खोलने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन से फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. खासकर महिला विक्रेता, खाद्य पदार्थ, कपड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य तरह के सामान बेचने वाले दुकानदार अब भुखमरी के कगार पर हैं. वहीं, दुकानदारों ने जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए शहर के सभी फुटपाथ दुकानदारों को खोलने की अनुमति मांगी है, ताकि फिर से आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है

इसके साथ ही कहा कि यदि दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलती है तो सभी दुकानदारों को जब तक दुकान नहीं खुलने की अनुमति मिलती है तब तक सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से मदद किया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से कर सके. इसके अलावा स्ट्रीट वेंडिंग अधिनियम 2014 के आलोक में गठित टाउन वेंडिंग समिति की बैठक शीघ्र बुलाई जाए वेंडिंग जोन चिन्हित कर फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाए और प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ वास्तविक विक्रेता को मिलना सुनिश्चित किया. बता दें कि जमशेदपुर के विभिन्न चौक चौराहों में लगभग 6000 से ज्यादा लोग फुटपाथ पर सामानों को बेचकर अपने जीवन यापन को चलाते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details