झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटा स्टील में फिर से मिलेगा पितृत्व अवकाश, 31 दिसंबर तक ले सकते हैं लाभ - टाटा स्टील में पितृत्व अवकाश शुरू

जमशेदपुर टाटा स्टील में पैटर्निटी लीव फिर से शुरू किया गया है. इस पैटर्निटी लीव का लाभ 31 दिसंबर तक लिया जा सकता है.

paternity leave started in tata steel jamshedpur
टाटा स्टील

By

Published : Oct 14, 2020, 4:04 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन को लेकर टाटा स्टील में बंद किया गया पैटर्निटी लीव (पितृत्व अवकाश) फिर से शुरु हो गया है. जिन कर्मचारियों की छुट्टी एक्सपायर हो गई है या होने वाली है वह 31 दिसंबर के पहले इसे ले सकते हैं.

इस संबंध में कंपनी के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी की ओर से सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया गया है. टाटा स्टील में कर्मचारी, अधिकारियों को 10 दिनों का पितृत्व अवकाश देने का प्रावधान है.

22 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद 30 जुलाई को एक सर्कुलर निकालकर तत्काल प्रभाव से पैटर्निटी लीव पर रोक लगा दी गई थी. प्रबंधन ने पहले अवकाश लेने की तारीख 31 अगस्त तक तय की थी लेकिन अधिकारियों ने चर्चा कर यह पाया कि इसके लिए और वक्त देना चाहिए, इसलिए इसकी तारीक 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़े- बैठक में नहीं पहुंचे कृषि मंत्री तो भड़के किसान नेता, मचा बवाल

प्रबंधन के इस फैसले से जरूरतमंद कर्मचारियों को राहत मिली है. सबसे अधिक उन कर्मचारियों को फायदा होगा जिनकी छुट्टी समाप्त हो चुकी है और वे न्यू बॉर्न चाइल्ड के पिता बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details