झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः सरयू राय की पार्टी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- चरमरा रही बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था - सरयू राय पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष

जमशेदपुर में विधायक सरयू राय की पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भारतीय जन मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने वर्तमान सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है.

party of Saryu Rai targeted the state government
सरयू राय की पार्टी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 12, 2020, 9:24 PM IST

जमशेदपुरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी झारखंड सरकार पर भले ही जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अभी तक किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उनकी पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. जमशेदपुर में पत्रकार वार्ता कर सरयू राय पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने वर्तमान सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ें-आंदोलन में शामिल महिला सहायक पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ी, मोरहाबादी मैदान में हंगामा

केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में दिन प्रतिदिन बिजली और स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमाती जा रही है जिससे लोग त्रस्त हैं. कोविड 19 काल में जहां विद्यार्थी घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, लोग वर्क फ्राॅम होम कर रहे हैं. वहीं, बिजली की लचर व्यवस्था से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. जरूरत के मुताबिक प्रदेश में अस्पताल मौजुद नहीं हैं. मरीज जिस अस्पताल पर जा रहे हैं, वहां बेड मौजूद नहीं है. सरकार निजी अस्पतालों के भरोसे चल रही है, जहां अस्पताल खोलने की आवश्यकता है वहां प्रतिष्ठित अस्पताल बंद हो रहे हैं.

जमशेदपुर में मेडिका अस्पताल के बंद होने का कारण अबतक सरकार बता नहीं पायी है, जबकि सरकार के स्वास्थ्य मंत्री शहर से ही हैं. केन्द्रीय अध्यक्ष धमेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजमो के केन्द्रीय अध्यक्ष घोषित होने के बाद वे पहली बार जमशेदपुर आये हैं. यहां आने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से संपर्क किया और उनकी समस्याओं को जाना. शहर के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details