झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: मेनका सरदार पर बीजेपी ने जताया भरोसा, पोटका क्षेत्र से फिर बनाया उम्मीदवार

झारखंड बीजेपी ने पोटका विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक मेनका सरदार पर एक बार फिर दांव खेला है. पार्टी ने विधायक की जनता के बीच लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें दोबारा उम्मीदवार घोषित किया है.

मेनका सरदार पर झारखंड बीजेपी ने जताया भरोसा

By

Published : Nov 11, 2019, 10:08 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के पोटका विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक मेनका सरदार पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. पार्टी ने मेनका सरदार को दोबारा पोटका विधानसभ सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद मेनका सरदार ने चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

ईटीवी भारत से मेनका सरदार की एक्सक्लूसिव बातचीत

मेनका सरदार ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास हुआ है और जो काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज खुलवाएंगी. मेनका सरदार ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने पांचवी बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की पहली सूची, 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट

पोटका विधानसभा सीट पर एक नजर

1999 भाजपा विधायक मेनका सरदार
2004 जेएमएम विधायक अमूल्य सरदार
2009 भाजपा विधायक मेनका सरदार
2014 भाजपा विधायक मेनका सरदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details