जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के पोटका विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक मेनका सरदार पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. पार्टी ने मेनका सरदार को दोबारा पोटका विधानसभ सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद मेनका सरदार ने चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
मेनका सरदार ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास हुआ है और जो काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज खुलवाएंगी. मेनका सरदार ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने पांचवी बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया.