जमशेदपुर: शहर के सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षिकाओं ने मानदेय बढ़वाने को लेकर जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी से मुलाकात की और अपना मांगपत्र सौंपा. जुगसलाई विधानसभा के जेएमएम विधायक ने कहा कि मजदूरों से भी कम मानदेय इन्हें मिल रहा है, जिसे बढ़ाने के लिए पहल करेंगे.
सरकार ने 2016 में अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का मानदेय 600 रुपये प्रतिदिन प्रस्तावित किया है. अंशकालिक शिक्षिकाओं ने बताया कि झारखंड में 5 हजार के लगभग अंशकालिक शिक्षक शिक्षिका हैं. झारखंड के अलग-अलग जिला में अलग-अलग मानदेय दिया जा रहा है. जमशेदपुर में 250 रुपये प्रतिदिन का मानदेय उन्हें दिया जा रहा है, जो सामान्य मजदूरी से भी कम है. जिससे परिवार का भरन पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है.