झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: कस्तूरबा गांधी विद्यालय की अंशकालिक टीचर JMM विधायक से मिले, मानदेय बढ़वाने की उठाई मांग - जमशेदपुर जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी की खबर

जमशेदपुर के सुंदरनगर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षिकाओं ने अपनी मानदेय बढ़ाने के लिए जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी से मुलाकात की. इसके बाद अपना मांगपत्र सौंपा.

part time teacher meets mla in jamshedpur
जेएमएम विधायक को सौंपा मांगपत्र

By

Published : Nov 8, 2020, 7:44 PM IST

जमशेदपुर: शहर के सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षिकाओं ने मानदेय बढ़वाने को लेकर जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी से मुलाकात की और अपना मांगपत्र सौंपा. जुगसलाई विधानसभा के जेएमएम विधायक ने कहा कि मजदूरों से भी कम मानदेय इन्हें मिल रहा है, जिसे बढ़ाने के लिए पहल करेंगे.

देखें पूरी खबर
शिक्षिकाओं ने विधायक को बताया कि सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में 2015 से अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना सेवा दे रहीं हैं. अंशकालिक शिक्षक 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं.


सरकार ने 2016 में अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का मानदेय 600 रुपये प्रतिदिन प्रस्तावित किया है. अंशकालिक शिक्षिकाओं ने बताया कि झारखंड में 5 हजार के लगभग अंशकालिक शिक्षक शिक्षिका हैं. झारखंड के अलग-अलग जिला में अलग-अलग मानदेय दिया जा रहा है. जमशेदपुर में 250 रुपये प्रतिदिन का मानदेय उन्हें दिया जा रहा है, जो सामान्य मजदूरी से भी कम है. जिससे परिवार का भरन पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है.

ये भी पढ़े-झारखंड में लव जेहाद के बढ़ते मामले को लेकर आंदोलन की तैयारी, बापू वाटिका के सामने जुटे पीड़ित


शिक्षिकाओं की बातों को सुनने के बाद जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि न्यूनतम मजदूरी से भी कम इन्हें मानदेय दिया जा रहा है, जो गलत है. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर वो खुद पहल करते हुए महामहिम राज्यपाल से मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details