जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (Jamshedpur Notified Area Committee) के ब्रांड एंबेसडर और माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार (Pappu Sardar) ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में अपनी भागीदारी निभाते हुए आम लोगों के बीच निशुल्क तिरंगा झंडा, तिरंगा बैच, तिरंगा टोपी, तिरंगा कलाई बैंड समेत जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच तिरंगा दुपट्टा, तिरंगा टेबल स्टैंड का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में सखी मंडल ने जिला प्रशासन को सौंपा 46 हजार तिरंगा, साहिबगंज में लोगों को किया जागरूक
हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज में एक बार फिर से जेएनएसी के ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार (JNAC brand ambassador Pappu Sardar) राष्ट्रपर्व मना रहे हैं. देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसी के तहत पप्पू सरदार ने जिला मुख्यालय में उपायुक्त विजया जाधव को स्मृति चिन्ह और तिरंगा झंडा भेंट कर किया. इस मौके पर उपायुक्त ने पप्पू सरदार के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की. यहां मौजूद सांसद विद्युत वरण महतो को भी पप्पू ने तिरंगा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में भी विशेष पदाधिकारी संजय कंमार समेत अन्य कर्मचारियों के बीच पप्पू सरदार ने स्मृति चिन्ह और तिरंगा झंडा भेंट किया. इस अभियान मे निकले पप्पू सरदार ने साकची बड़ा गोलचक्कर और जेएनएसी गोलचक्कर, बसंत सिनेमा चौक पर भी स्कूली छात्रों, आम नागरिकों और पुलिस के जवानों को तिरंगा झंडा और तिरंगा बैच का वितरण किया. इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा कि यह उनकी एक छोटी सी प्रयास है ताकि जो तिरंगा झंडा नहीं खरीद पाए हैं, उन्हें तिरंगा झंडा उपलब्ध करवा सकें ओर वे सबके साथ इस आजादी का अमृत महोत्सव मना सकें.
देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसको भव्य बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा फहराने की योजना है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और झंडा बांटा जा रहा है. लोगों की जागरुकता के लिए हर घर में तिरंगा फहराने के लक्ष्य के साथ तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. इसमें गांव से शहर तक और सरकारी विभागों और शैक्षणिक संस्थानों तक की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी को सफल बनाने के लिए पप्पू सरदार भी सभी को तिरंगा बांट रहे हैं.