झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में पंचायत भवन न होने से लोग होते हैं परेशान, बरगद के पेड़ के नीचे लगता है दरबार - मुखिया पेड़ के नीचे लगाते है दरबार

जमशेदपुर के पश्चिमी मऊभंडार में पंचायत भवन नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती है. पंचायत भवन से कोई भी कार्य कराना हो तो लोगों को मुखिया का पता लगाना पड़ता है. पंचायत भवन नहीं होने से मुखिया अपना काम बरगद के पेड़ के नीचे करते हुए नजर आते हैं.

मुखिया पेड़ के नीचे करते पंचायत

By

Published : Aug 16, 2019, 5:17 PM IST

पूर्वी सिंहभूम/घाटशिला: जमशेदपुर के पश्चिमी मऊभंडार में अबतक पंचायत भवन नहीं बना है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. पंचायत भवन नहीं होने से मुखिया कभी रास्ते में नजर आते है तो कभी बरगद के पेड़ के नीचे अपना कार्य करते हैं. वहीं जिला प्रशासन इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखा रहा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को लगभग 9 साल हो गए है, लेकिन अभी तक पश्चिमी मऊभंडार को अपना पंचायत भवन नसीब नहीं हुआ है. पंचायत भवन निर्माण नहीं होने से यहां के मुखिया कभी रास्ते में तो कभी बरगद के पेड़ के नीचे अपना कार्य करते नजर आते है और लोगों का समस्याओं का निदान करते हैं.

ये भी देखें-जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में मिलेगी चरखा चलाने की ट्रेनिंग, छात्राओं को स्वावलंबी बनाने की पहल


लोगों को होती है परेशानी
पंचायत भवन नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि कोई भी कार्य मुखिया से करवानी हो तो पहले मुखिया को खोजना पड़ता है. तब जाके कोई काम बन पाती है. लोगों का कहना है कि काफी मुश्किलों के बाद मुखिया मिल पाते हैं. वहीं लोगों का मानना है कि अगर पंचायत भवन इस पंचायत में होता तो हमें मुखिया की खोज में इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता.

इस मामलें को लेकर घाटशिला के बीडीओ ने कहा कि उन्होंने अपना कार्य पूरा कर दिया है. उन्होंने जमीन को चिन्हित कर वहां के उच्च अधिकारी को भेज दिया है. उनका कहना है आगे का काम उन लोगों का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details