जमशेदपुर: कोरोना महामारी के दौरान कई संगठन अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में एक और नाम सामने आया है. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सुरभि शाखा का, जिसने कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सुविधा के साथ निशुल्क ऑटो एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है. इसी को लेकर रविवार को चंद्रबली उद्यान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ऑटो एंबुलेंस सेवा की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा: ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने कई कंपनियां आईं आगे, डीसी को सौंपे 40 जंबो सिलेंडर
खास है ऑटो एंबुलेंस सेवा
सुरभि शाखा की सचिव कविता अग्रवाल के मुताबिक निःशुल्क ऑक्सीजन सुविधा के साथ यह ऑटो एंबुलेंस केवल जमशेदपुर क्षेत्र में अपनी सेवा उपलब्ध कराएगा, उन्होंने बताया की ये ऑटो एंबुलेंस शहर की वैसी गलीनुमा और संकरी जगहों पर भी मरीजों की मदद के लिए पहुंचेगी, जहां बड़ी एंबुलेंस नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने मरीजों के लिए दो फोन नबंर 8340493284, 6202148057 जारी किए हैं, जिस पर संपर्क कर मरीज मदद मांग सकते है. उनके मुताबिक फोन आने के आधे घंटे के अंदर मरीजों को सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
लॉन्चिंग में शामिल हुए कई गणमान्य लोग
ऑटो एंबुलेंस सेवा के लॉन्चिंग कार्यक्रम में युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अजय चेतानी, शाखा सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, कार्यक्रम की संयोजिका रेनू अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, उषा चौधरी, सुमन झाझरिया, मुन्ना अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर संघी, जेपी अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संजय झाझरिया, घनश्याम अग्रवाल, और नीरज संघी भी मौजूद रहे.