जमशेदपुरः हाई कोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर कोर्ट में लगे ड्रॉप बाक्स को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. अधिवक्ताओं ने जमानत याचिका ऑनलाइन होने के विरोध में कामकाज को बंद कर दिया. जमशेदपुर कोर्ट के जिला जज द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया था कि कोई न कोई स्पष्ट गाइडलाइन या काम करने की शुरुआत को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर कामकाज सामान्य कर लिया जाएगा.
सोमवार को अधिवक्ता कोर्ट पहुंचकर जमानत याचिका को लेकर व्यवस्था जानने की कोशिश की. इस पर यह कहा गया कि जो ऑनलाइन व्यवस्था पहले से जारी है, उसको ही बरकरार रखा जाएगा. इसके बाद अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए कामकाज बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में अपराध पर लगेगा अंकुश, SSP ने गठित की चार नई स्पेशल एक्शन टीम
अधिवक्ताओं का कहना है कि आज अगर किसी की जमानत याचिका की अर्जी दी जाती है तो वह अर्जी की सुनवाई 4 से 5 दिनों के बाद ही हो पाती है. वहीं जिला जज ने साफ कर दिया कि अभी यह सारी चीजें सामान्य होने में समय लग सकता है. झारखंड हाई कोर्ट का जो आदेश होगा उसके तहत ही कामकाज हो सकेगा
अब तक कोई नया आदेश नहीं आया है. इस कारण अभी कामकाज को सामान्य तौर पर चलने दिया जाए. वहीं अधिवक्ता इस फैसले से असंतुष्ट होकर कामकाज को बंद कर हंगामा करने लगे. इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने तय किया है कि अब झारखंड बार काउंसिल के स्तर पर मामले को उठाएंगे.