जमशेदपुर:फूड एंड सेफ्टी विभाग की तरफ से मिठाई दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस छापेमारी अभियान का मिठाई दुकानदारों ने विरोध किया है. दुकानदारों ने पर्व त्योहार में इस तरह की कार्रवाई पर रोक की मांग की है. जमशेदपुर के मिठाई एंड नमकीन एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके लिए विरोध जताया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदीप मुखर्जी ने बताया कि एफएसएसएआई विभाग मिठाई और नमकीन उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कर रहा है. यह पहले भी होता रहा है विभाग जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक करे ताकि शहरवासियों को यह मालूम हो कि किस दुकान की कौन सी मिठाई या नमकीन अच्छी है या खराब.
ये भी पढ़ें-झारखंड में होमगार्ड जवानों का आंदोलन हुआ उग्र, मांगें नहीं माने जाने पर दी आत्मदाह की चेतावनी