झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू - Cowin portal

जमशेदपुर में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. 18 से 45 वर्ष के लाभुकों को पंजीकरण के बाद ही टीका दिया जाएगा. टीकाकरण की तारीख और टीका केंद्रो की सूची राज्य और जिला प्रशासन बाद में घोषित करेगी.

Online registration for vaccination started in Jamshedpur
जमशेदपुर कलेक्ट्रेट

By

Published : May 8, 2021, 12:17 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 से 45 वर्ष के बीच लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. सभी योग्य लाभुकों को पंजीकरण के बाद ही टीका दिया जाएगा. वाॅक इन की अनुमति नहीं है इसलिए अप्वाइंटमेंट के बिना किसी भी केंद्र पर न जाएं.

ये भी पढ़ें-18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

अब तक केवल ऑनलाइन पंजीकरण की अनुमति है और टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. कोविन पोर्टल (cowin.gov.in)पर या आरोग्य सेतु ऐप्लिकेशन के माध्यम से अपना पंजीकरण पूरा करें. टीकाकरण की तारीख और टीका केंद्रो की सूची राज्य और जिला प्रशासन बाद में घोषित करेगी.

इस सबंध में डीसी सूरज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार समस्त लोगों के टीकाकरण के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने और साथ ही गाइडलाइन का भी पालन करने की अपील करता है.

डीसी ने कहा कि अपने आसपास के लोगों की मदद करें और जिन्हें कम तकनीकी जानकारी है उन्हें कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए मदद करें. उन्होंने बताया है कि टीकाकरण के दिनांक की जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी. टीकाकरण के लिए जाते समय पंजीकरण पर्ची और फोटो पहचान पत्र (प्राथमिक तौर पर आधार कार्ड) अवश्य लेते जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details