जमशेदपुरः टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) अब आपके दरवाजे तक सेवाएं पहुंचाएगा. टीएमएच ने सोमवार को मरीजों के लिए ऑनलाइन वीडियो कंसल्टेशन और दवाओं की होम डिलीवरी शुरू की है, जो मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते उनके लिए यह उपलब्ध करायी जा रही है. इस अवसर पर टीएमएच के हेड चाणक्य चौधरी ने कहा कि नई शुरू की गई सेवाओं से मरीजों को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा. मरीज वीडियो परामर्श के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श कर सकते हैं और बाद में अस्पताल आए बिना निर्धारित दवाइयां घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-'छोटा पैक बड़ा धमाका' का कमाल, 3 फीट के कलाकार के डांस और हास्य के कायल हैं लोग
इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने मरीजों की अपेक्षाओं के आधार पर समाधान विकसित करने और वितरित करने के लिए मेडिकल सर्विसेज और वन आईटी टीम को बधाई दी. टीएमच के जीएम डॉक्टर सुधीर ने कहा कि मेडिकल सर्विसेज अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने और बीमार लोगों को सुविधा और मरीज केंद्रित सेवा पर फोकस के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाता रहेगा.
ऑनलाइन वीडियो परामर्श सेवा मरीजों को अपने घर या कार्यालय से सहूलियत के अनुसार डॉक्टरों से परामर्श करने की सुविधा देगा. वहीं, इससे जुड़े मामलों में उन्हें अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी और उनके समय की बचत भी होगी. यह मरीजों के लिए मुख्यतः रिपीट कंसल्टेशन और इस्तेमाल करने वाले मरीजों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी.