जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 10 से 14 अगस्त तक जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है. प्राचार्या (डॉ.) शुक्ला महांती ने बताया कि इस आपातकाल में सबसे जरूरी है राष्ट्रीय चेतना और विश्व बंधुत्व की भावना को मजबूत करना. दुनिया एक ही तरह के संकट से गुजर रही है तो इससे मुक्ति का रास्ता भी एकजुट होकर ही निकाला जा सकता है इसलिए वीमेंस कॉलेज ने जश्न-ए-आजादी को विश्व मानवता की रक्षा के संकल्प के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है. पांच दिनों तक चलने वाली जितनी भी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं हैं, सबमें कहीं न कहीं यही भावना काम कर रही है.
ऑनलाइन प्रतियोगिताएं
- 10 अगस्त को मेंहदी प्रतियोगिता
- 11 अगस्त को चित्रांकन प्रतियोगिता
- 12 अगस्त को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
- 13 अगस्त को नृत्य और गायन प्रतियोगिता
- 14 अगस्त को कविता और निबंध प्रतियोगिता