जमशेदपुर: शनिवार की सुबह खरकई नदी के बीच में एक युवक बहता हुआ देखा गया. पानी में बह रहा युवक बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था, लेकिन नदी में ज्यादा पानी होने के कारण उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया और युवक नदी में समा गया. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा शख्स, 5 सेकंड में चली गई जिंदगी - आंख के सामने खरकई नदी में डूबा युवक
जमशेदपुर खरकई नदी में एक युवक बहता हुआ देखा गया. पानी में बह रहा युवक बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था, लेकिन नदी में ज्यादा पानी होने के कारण उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया और युवक नदी में समा गया.
नदी में डूबा युवक
ये भी पढे़ं:सेवानिवृत्त नौकरशाह राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए
नदी के सामने खड़ी महिलाओं ने बताया कि शहर में बारिश होने के कारण और चांडिल डैम खोले जाने के कारण स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. उन लोगों ने आज सुबह देखा कि एक युवक नदी में बह रहा है और बचाने के लिए चिल्ला रहा है, लेकिन हम लोग महिला होने के कारण कुछ नहीं कर पाए और वह डूब गया. वो बहकर स्वर्णरेखा नदी में आगे की ओर चला गया.
Last Updated : Aug 22, 2020, 2:14 PM IST