जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑफिस रोड में एक वाहन अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए जीएसटी कमिश्नर के आवास गेट के पास टकरा गया. इस दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई. साइकिल सवार की पहचान आदित्यपुर निवासी सुनील कुमार ठाकुर के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस ने मारुती वैन को जब्त कर कार चालक को हिरासत में ले लिया है.
जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा, एक की मौत - जमशेदपुर में सड़क हादसा की खबर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में सड़क हादसा देखने को मिला. इस हादसे में एक अनियंत्रित वाहन एक साइकिल से जा टकराया. जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े-सरना धर्म कोड के लिए 5 राज्यों में चलेगा जागरूकता अभियान, सरना धर्म रथ किया रवाना
बताया जाता है कि आदित्यपुर के रहने वाले सुनील ठाकुर काम कर अपने साइकिल से साकची से बिष्टुपुर ऑफिस रोड की ओर से लौट रहे थे. उसी वक्त सामने से तेज गति से आ रही मारुती वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बाद में कार जीएसटी कमिश्नर एम रहमान के आवास के गेट से जा टकराई. जिसके बाद आस पास के लोगों की मदद से चालक को पकड़ लिया गया है. वहीं, घायल सुनील ठाकुर को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. वहीं, घटना की सूचना पर मृतक के परिजन टाटा मुख्य अस्पताल पहुंच चुके हैं.