जमशेदपुरः कदमा थाना अंतर्गत जुगसलाई पार्वती घाट पर श्याम सुंदर राव नाम का व्यक्ति का शव अंतिम संस्कार के लिए तैयार था. इसी दौरान पुलिस घाट पर पहुंची और शव के अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम के लिए जब्त कर भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी ने घरवालों पर पति की हत्या का शक जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
कदमा थाना अंतर्गत रानी कुदार में किराए के मकान पर रहने वाले श्याम सुंदर राव की रविवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई थी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सोमवार को परिजन शव को घर ले आए और विधिवत तरीके से पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए. इसी बीच मृतक से अलग रह रही है उसकी पत्नी रेणुका ने कदमा थाना में पति की हत्या का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.