झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतिम संस्कार से पहले ही पुलिस पहुंची श्मशान घाट, शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा - पुलिस पहुंची शम्शान घाट

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत एक अजीब घटना घटी. जहां व्यक्ति की मौत के बाद परिजन शव का जुगसलाई पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कर रहे थे. तभी पुलिस ने घाट पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है, इस वजह से शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

मृतक का शव

By

Published : Nov 25, 2019, 10:47 PM IST

जमशेदपुरः कदमा थाना अंतर्गत जुगसलाई पार्वती घाट पर श्याम सुंदर राव नाम का व्यक्ति का शव अंतिम संस्कार के लिए तैयार था. इसी दौरान पुलिस घाट पर पहुंची और शव के अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम के लिए जब्त कर भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी ने घरवालों पर पति की हत्या का शक जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
कदमा थाना अंतर्गत रानी कुदार में किराए के मकान पर रहने वाले श्याम सुंदर राव की रविवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई थी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सोमवार को परिजन शव को घर ले आए और विधिवत तरीके से पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए. इसी बीच मृतक से अलग रह रही है उसकी पत्नी रेणुका ने कदमा थाना में पति की हत्या का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी कर रहे हैं जनता को गुमराह

वहीं, रेणुका के भाई और चंद्रशेखर ने बताया कि सााल 2015 में रेणुका और श्याम की शादी हुई थी. शादी के बाद से श्याम की भाभी नीलू रेणुका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करती थी.वह शादी के बाद दोनों के बीच पति- पत्नी जैसा कोई संबंध नहीं था. रेणुका के भाई का कहना है कि जब श्याम की मौत रविवार को ही हो गई थी, तो सोमवार को अंतिम संस्कार क्यों किया गया. वहीं, रेणुका ने अपनी जेठानी नीलू पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का उद्भेदन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details