झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूर्वी सिंहभूम में 25 पहुंची संक्रमितों की संख्या

सोमवार को जमशेदपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज चाकुलिया का है जो 15 मई को महाराष्ट्र से लौटा था. फिलहाल उसे कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

tmh,टीएमएच
टाटा मेन हॉस्पिटल

By

Published : May 25, 2020, 8:12 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. चाकुलिया के रहने वाले व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री है. जिसे 15 मई को महाराष्ट्र से लौटने के बाद क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले में एक ओर कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पूर्वी सिंहभूम में 25 हो गई है.

जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही सोमवार को चाकुलिया निवासी महाराष्ट्र से आया व्यक्ति जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमण की पुष्चि होने के बाद पहचान होने के बाद उसे टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. बता दें कि चाकुलिया का ये तीसरा केस सामने आया है. इससे पहले जिले के पहले दो केस एक साथ चाकुलिया से ही आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details