जमशेदपुर:जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रविवार की शाम पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर हुए विवाद में होटल मालिक ओम नारायण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी. गोली मौके पर मौजूद विक्रम सिंह को लगी, जिसे तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर घटना को अंजाम देने के बाद होटल मालिक ओम नारायण सिंह मौके से फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें-लातेहारः प्रेमी के घर रहने गई प्रेमिका का कुएं में मिला शव, हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई और बागबेड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ करने लगी. इधर, विक्रम की मौत की खबर पर उनके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मामला बढ़ता देख पुलिस को क्यूआरटी की टीम को बुलाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक घटना से पहले होटल मालिक ओम नारायण सिंह होटल के कमरे में अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था. मौके पर अमर सिंह नाम के युवक को फोन कर ओम नारायण ने बुलाया. अमर सिंह से उसका पैसे का लेनदेन था. अमर सिंह होटल में अपने भाई विक्रम और संजू के साथ पहुंचा.