जमशेदपुरःशहर में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो चुका है. गुरुवार को मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के संक्रमण से हो गई. परिजनों के मुताबिक व्यक्ति को टीबी की बीमारी थी. कुछ दिनों पूर्व टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद गुरुवार को कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई.
जमशेदपुर में कोरोना से एक की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 368 - जमशेदपुर में कोरोना से मौत
जमशेदपुर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. गुरुवार को शहर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 368 तक जा पहुंची है.
कोरोना से मौत
ये भी पढ़ें-अपने परिवार के साथ लातेहार पहुंचे सीएम हेमंत, देखेंगे नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त
टीएमएच में एक के बाद एक हो रही मौतें आमजनों को डरा रही है. वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,000 के पार पहुंच चुकी है. जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 368 तक जा पहुंची है. गुरुवार को कुल 2,565 लोगों की जांच हुई जिसमें से 33 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं, जमशेदपुर में कोरोना के एक्टिव केस 307 हैं.