जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई मामले में जेल जा चुका है.
दरअसल, दो दिन पूर्व जुगसलाई में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन पर रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी जुगसलाई थाना को दी. मोबाइल पर जिस नंबर से फोन कर धमकी दिया गया था उस नंबर की छानबीन कर पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले का पता लगाया और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मो अफसर मानगो क्षेत्र का रहने वाला है.