जमशेदपुरः कोरोना के कहर से बुधवार को टाटा मुख्य अस्पताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. 50 वर्षीय सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह निवासी टाटा स्टील में स्थायी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था. जिसे तेज बुखार की शिकायत के साथ सांस लेने की शिकायत पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जिला प्राशासन मृतक के कांटेक्ट में आए सभी लोगों की तलाश कर रही है.
जमशेदपुर में कोरोना से एक की मौत, टाटा स्टील में स्थायी कर्मचारी था शख्स - Corona positive case in Jharkhand
जमशेदपुर में कोरोना तेज रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की टाटा मेन अस्पताल में मौत हो गई.
![जमशेदपुर में कोरोना से एक की मौत, टाटा स्टील में स्थायी कर्मचारी था शख्स one Corona positive patient dies in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8216209-thumbnail-3x2-corona.jpg)
जमशेदपुर में कोरोना से एक कि मौत
ये भी पढे़ं- झारखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 9,668 लोग संक्रमित, 96 की मौत
जमशेदपुर में पांच दिनों में लगातार हो रही मौत चौंकाने वाली है. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में एक के बाद एक हो रही मौतें आम जनों को डरा रही है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या चौदह सौ के पार पहुंच चुकी है.