झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बैसाखी पर मानगो के सिखों को मिला तोहफा, 'गुरु का खालसा' गुंबद संगत को समर्पित

बैसाखी और खालसा स्थापना दिवस के मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में 'गुरु का खालसा' गुंबद संगत को समर्पित किया गया. इस दौरान कमेटी सदस्यों ने अकाली दल की दस-सदस्यीय टीम को दस्तार भी भेंट किया.

Day Guru Ka Khalsa dome was dedicated to Sangat
Day Guru Ka Khalsa dome was dedicated to Sangat

By

Published : Apr 14, 2022, 7:48 PM IST

जमशेदपुर:खालसा स्थापना दिवस के पावन मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में 'गुरु का खालसा' गुम्बद संगत को समर्पित किया गया. गुरुवार को मानगो गुरुद्वारा में अकाली दल जमशेदपुर के पंज प्यारों ने 'गुरु का खालसा' गुंबद का उद्घाटन किया. इस मौके पर मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह समेत अन्य कमेटी सदस्यों ने अकाली दल की दस-सदस्यीय टीम को दस्तार भेंट कर उनका सम्मान किया.

अखंड पाठ की समाप्ति के बाद गुरमत अनुसार सिमरन करते हुए 'बोले सो निहाल, सतश्रीअकाल' के उद्घोष के साथ गुंबद का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संगत को संबोधित करते हुए भगवान सिंह ने कहा कि 'गुरु का खालसा' गुंबद मानगो गुरुद्वारा की शान और पहचान बन गया है. जिसका उपयोग सिख बच्चों को अपने धर्म के इतिहास के प्रति शिक्षित करने के लिए किया जाएगा.
इसके अलावा गुरुघर में गुरमत ज्ञान सेंटर, लुधियाना से आये प्रचारक ज्ञानी नछतर सिंह ने बताया कि आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी.

प्रचारक ज्ञानी नछतर सिंह ने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए इस पंथ की स्थापना हुई. इनके अलावा दिल्ली वाले रागी बंधुओं ने शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत का मन मोह लिया. ज्ञानी गुरप्रताप सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की जरूरत और आज के समय में की जा रही सेवाओं का भी बखान किया. कार्यक्रम के समापन के बाद गुरुद्वारा परिसर में लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. बैसाखी कार्यक्रम को सफल बनाने में मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखु, सुखदेव सिंह, हरविंदर सिंह पप्पू, इकबाल सिंह, मनदीप सिंह, भगत सिंह, रविन्द्र सिंह के अलावा अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details