झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: DC ने पोषण रथ को किया रवाना, 8 से 22 मार्च तक चलेगा पोषण पखवाड़ा

जमशेदपुर में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पकवाड़ा का आयोजन किया गया है. इस क्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पोषण संबंधी शपथ दिलाई.

Nutrition Fortnight Organized  in Jamshedpur
पोषण रथ

By

Published : Mar 9, 2020, 5:27 AM IST

जमशेदपुर: भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पकवाड़ा का आयोजन किया गया है. इस क्रम में रविवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणलय परिसर में पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के पूर्व उपस्थित सभी आंगनवाड़ी सेविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य लोगों को पोषण संबंधी शपथ दिलाई. पोषण रथ में पूरे जिले में घूम-घूम कर जनसाधारण को खानपान में उचित पोषाहार शामिल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ जो 22 मार्च तक पोषण के 5 सूत्र पर आधारित होगा. उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण के पांच सूत्रों पर जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय के पोषक क्षेत्र आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.

ये भी देखें-हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की हर महिला है सुरक्षित: बन्ना गुप्ता

पोषण के 5 सूत्रों पर निर्देश

  • पोषण पखवाडा के दौरान विलेज हेल्थ, सेनिटेशन एंड न्येट्रिशन डे मनाने और सामुदायिक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया है.
  • पोषण पखवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्रों में पुरुष वर्ग की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
  • पोषण पखवाड़ा के दौरान आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और स्वास्थ्य विभाग की एएनएम को गांव में घर-घर घूमकर पोषाहार स्वच्छता के संबंध में महिलाओं और बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है.
  • इसके साथ ही पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों के सहभागिता से ग्राम स्तर पर सभा कर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश है.
  • इस बार पोषण पखवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्रों में पुरुष वर्ग की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details