जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में काम करने वाली सभी नर्स अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए ड्यूटी के बाद अलग से रहने की व्यवस्था की मांग की है. अस्पताल में कोविड-19 में लगातार सेवा देने वाली नर्स अपनी मांग को लेकर अस्पताल के अधीक्षक के कार्यालय को करीब दो घंटे तक घेरे रखा.
जमशेदपुर में कोविड-19 के मरीजों का इलाज एमजीएम अस्पताल और टीएमएच अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों अस्पताल में कोविड वार्ड बनाए गए हैं. जहां कोरोना संक्रमितों को रखा गया है. एमजीएम अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल टीम प्रत्यक्ष रूप से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में है. ऐसे में अस्पताल में मरीजों की सेवा में लगी नर्सों का कहना है कि वो आइसोलेशन वार्ड में संक्रमितों की सेवा में हैं. इसलिए परिवार की सुरक्षा के लिए वो ड्यूटी के बाद घर नहीं जाना चाहती हैं. उन्होंने रहने के लिए अलग से व्यवस्था की मांग की है.