जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी की घटना का मामले ने अब राजनीति रंग ले लिया है. हांलाकि घाटशिला के गुड़ाबाधा के जंगल से नवजात बच्ची को बरामद किया गया और उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लिया. JMM के महासचिव ने अस्पताल में आकर इलाजरत नवजात बच्ची को देखा और उसके इलाज के बारें में जानकारी ली, साथ ही अस्पताल के अधीक्षक को कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए.
वहीं, इस मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुमन महतो ने कहा कि एमजीएम अस्पताल से एक नवजात बच्ची का दिनदहाड़े चोरी हो जाना इस प्रकार की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. हांलाकि भागवान का शुक्र है कि वह बच्ची सही सलामत मिल गई.