झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः गुरूवाणी के साथ नए साल का स्वागत, युवाओं को धर्म-संस्कृित से जोड़ने की कवायद - गुरूद्वारा में नए साल का स्वागत

जमशेदपुर में सिख समुदाय के लोगों ने गुरूद्वारा में वाहेगुरू और गुरूवाणी के साथ नए साल का स्वागत किया. इस दौरान उनका कहना है कि युवा पीढ़ी को क्लब और पब की बजाय धार्मिक स्थल जाना चाहिए न कि ऐसे मौके पर नशा का सेवन करना चाहिए.

new year in Celebrate gurudwara
गुरूवाणी के साथ नए साल का स्वागत

By

Published : Jan 1, 2020, 8:14 AM IST

जमशेदपुर: शहर में सिख समाज के लोगों ने नए साल का स्वागत गुरुद्वारा में वाहेगुरु और गुरुवाणी के साथ किया. गुरुद्वारा के ग्रंथी ने बताया कि नए साल का स्वागत युवा पीढ़ी क्लब और पब में जाकर कर करती है और नशा का सेवन करते हैं. उसे रोकने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है. जिससे नए साल का स्वागत के साथ-साथ युवा पीढ़ी अपनी धर्म संस्कृति को भी समझ सके.

देखें पूरी खबर

नए साल के स्वागत में एक तरफ जहां शहर में लोग क्लब-होटल और अलग-अलग जगहों पर मौज-मस्ती के साथ डूबे रहे. वहीं जमशेदपुर में सिख समाज के लोगों ने नए साल का स्वागत गुरुद्वारा में वाहेगुरु और गुरवाणी के साथ की. पुराने साल 2019 की विदाई और नए साल 2020 के स्वागत में जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारा में सिख समाज के लोग जुटे और एक साथ नए साल का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-स्टीफन मरांडी ने राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के रूप में ली शपथ

गुरुद्वारा के ग्रंथी गुरु प्रताप सिंह ने बताया कि नए साल में लोग विशेषकर युवा पीढ़ी क्लब होटल और पब में जाकर नशा का सेवन करती है और जश्न मनाती है, ऐसे में उनसे गलतियां भी हो जाती हैं. जिससे समाज को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. इसलिए यह निर्णय लिया गया कि नए साल में सिख धर्म के सभी लोग गुरुद्वारा में गुरु की गोद में पुराने साल की विदाई और नए साल का स्वागत करेंगे. इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति से जुड़ने के साथ उनमें सकारात्मक सोच लाने की कोशिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details