जमशेदपुर: शहर में सिख समाज के लोगों ने नए साल का स्वागत गुरुद्वारा में वाहेगुरु और गुरुवाणी के साथ किया. गुरुद्वारा के ग्रंथी ने बताया कि नए साल का स्वागत युवा पीढ़ी क्लब और पब में जाकर कर करती है और नशा का सेवन करते हैं. उसे रोकने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है. जिससे नए साल का स्वागत के साथ-साथ युवा पीढ़ी अपनी धर्म संस्कृति को भी समझ सके.
नए साल के स्वागत में एक तरफ जहां शहर में लोग क्लब-होटल और अलग-अलग जगहों पर मौज-मस्ती के साथ डूबे रहे. वहीं जमशेदपुर में सिख समाज के लोगों ने नए साल का स्वागत गुरुद्वारा में वाहेगुरु और गुरवाणी के साथ की. पुराने साल 2019 की विदाई और नए साल 2020 के स्वागत में जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारा में सिख समाज के लोग जुटे और एक साथ नए साल का स्वागत किया.